Sunday , 10 November 2024

केरल के बाद अब मिजोरम में भी कोविड ने बढ़ाई टेंशन 24 घंटे में आए इतने नए मामले

नेशनल डेस्क- मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कम से कम 880 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 166 बच्चे हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,522 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 212 हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में कम से कम 166 बच्चे, छह स्वास्थ्य कर्मी और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान है।

आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले

आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 386 मामले सामने आए। इसके बाद मामित से 138 और लुंगलेई से 118 मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 8.32 फीसदी दर्ज की गई। मिजोरम में अब 8,342 मरीजों का उपचार चल रहा है और 632 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,968 हो गई। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर ने बताया कि 6.54 से अधिक लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।

Read More Stories:

संक्रमण का विलंब से पता लगना

इसी बीच जोरम मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि हाल में संक्रमण से हुई मौतों में से कम से कम 50 फीसदी मौत में संक्रमण का विलंब से पता लगने की भी भूमिका है। जेडएमसी के विशेषज्ञों ने यहां हाल में संक्रमण से मरनेवाले 174 मरीजों का अध्ययन किया। मृतकों में कम से कम 133 ने टीके की खुराक नहीं ली थी जबकि 30 ने टीके की पहली खुराक ली थी। वहीं इनमें से 23 मरीज पहले से किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *