Sunday , 10 November 2024

सावधान !तेजी से बढ़ती जा रही है ‘Vishing’ , ऐसे बनाया जाता है लोगो को ठगी शिकार

नेशनल डेस्क- क्या आप  जानते है कि, ये Vishing क्या है, इसमें क्या होता है? अगर नहीं पता तो Vishing के बारे में इस बेहद अहम को जान लें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कैसे फिशिंग के सहारे आपको फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है, लेकिन, इससे बचने के उपाय भी है। इससे बचने का क्या तरीका है उसके बारे में हम आपके साथ एक जानकारी सांझा करेंगे।

क्या है ये Vishing
बतादें, Vishing का इस्तेमाल फ्रॉड करने वाले लोग करते हैं। ये लोग फोन कॉल के जरिए आपकी महत्वपूर्ण और निजी जानकारियों को चुरा लेते हैं, और आपको फ्राड का शिकार बनाते हैं। इन जानकारियों में आपकी बैंक यूजर आई, लॉग इन आईडी, पासवर्ड, ओटीपी, यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर, कार्ड पिन, सीवीवी और आपके जन्मदिन से जुड़ी हुई बातें शामिल रहती हैं।


फिशिंग करने वाले लोग आपको फोन करने के बाद अपनी पहचान बैंक अधिकारी के रूप में करवाते हैं। आप बैंक अकाउंट के बंद होने का फिर उसमें बदलाव करने का बहाना देकर फिशिंग करने वाले लोग आपकी महत्वपूर्ण जानकारियां जमा कर लेते हैं। इन जानकारियों का इस्तेमाल बाद में आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए किया जाता है।

Read More Stories:

इससे बचने का तरीका
अगर आपको किसी भी अनजान नंबर से कॉल आया है, और आपकी किसी भी निजी जानकारी जैसे बैंक यूजर आई, लॉग इन आईडी, पासवर्ड, ओटीपी, यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर, कार्ड पिन, सीवीवी और आधर कार्ड के बारे में पूछता है तो आप सावधान रहें। आप ऐसे किसी कॉल में अपनी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करें और तुरंत कॉल के बारे में रिपोर्ट करें या फिर अपने बैंक को इस बात की जानकारी दें, अपने बैंक खाते की रकम भी तुरंत चैक करें अगर आप रकम में कटौती पाते हैं,तो बैंक को उसकी शिकायत जरूर कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *