ब्यूरो रिपोर्ट- कजाकिस्तान के दक्षिणी जाम्बिल क्षेत्र में गोला-बारूद के गोदाम में ज़बरदस्त विस्फोटों हुआ। विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 9 बताई जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को सेना के एक गोदाम में विस्फोट हो गया। गोदाम में गोला-बारूद और इंजीनियरिंग सामग्रियां संग्रिहित की गई थीं।
- राहुल गांधी ने की कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, ट्वीट कर लिखी ये बात
- शौचालय की टंकी में गिरने से इतने लोगों की मौत,बच्चे की हालत गम्भीर
अब तक 9 लोगों की मौत
इन लगातार हुए 10 धमाकों में 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में फायर ब्रिगेड प्रमुख एकिर्न नादिरबेकोव भी शामिल हैं। घटना के बाद आसपास की बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री नूरलान यरमेकबायेव ने कहा, ‘हम विस्फोट के विभिन्न कारणों से इंकार नहीं कर सकते ।यह सुरक्षा व्यवस्था में चूक अथवा स्वत: स्फूर्व गोलीबारी या रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। ईसको नकारा नहीं जा सकता है।
`