ब्यूरो रिपोर्ट- चंडीगढ़ पुलिस ने एक एंबुलेंस चालक को पकड़ा जो अंतरराज्यीय शराब तस्करी का रैकेट चला रहा था । चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक एंबुलेंस चालक अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हरियाणा से पंजाब में शराब की तस्करी कर रहा था। मामला सामने तब आया जब “रास्ते में शराब के नशे में चल रहे एंबुलेंस चालक ने सेक्टर-32 में खड़ी ऑटो रिक्शा और स्कूटर को टक्कर मार दी। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी ने कहा, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे ।
Read More Stories:
- छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
- गंडक नदी में डूबी 25 यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बारे में जानने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया । एंबुलेंस की जांच करने पर हमें वहां रखे शराब के कई कार्टन मिले। अधिकारी ने कहा, हमने शराब की बोतलें और एम्बुलेंस जब्त कर ली है ।गिरफ्तार एंबुलेंस चालक की पहचान ज़िरकाजपुर निवासी रंजन के रूप में हुई है। रंजन ने पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी हरियाणा-पंजाब की सीमाओं से सस्ते दामों पर हाई-एंड लिकर ब्रांड खरीदकर पंजाब में बेचते हैं। वहीं छह घायलों को चिकित्सा के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया । घायलों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं।