शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, लुधियाना पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में कुल 48 पेटी शराब बरामद की है। इन मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जबकि चार ही आरोपियों को काबू करने को लेकर छापामारी जारी है।
पत्रकार वार्ता के दौरान ए.डी.सी.पी रतन सिंह बराड़ ने बताया कि थाना सलेम टाबरी पुलिस ने एस.एच.ओ इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में यह शराब बरामद की है। इस क्रम में, पहले मामले में पीरू बंदा क्षेत्र से एक घर में छापामारी के दौरान 30 पेटी शराब बरामद हुई, जहां से दो आरोपियों को काबू किया गया व दो की तलाश जारी है। दूसरे मामले में, पीरू बंदा क्षेत्र से ही रेलवे पुलिस के निकट से 10 पेटी शराब सहित पति-पत्नी को काबू किया गया, जिसमें एक आरोपी फरार है। तीसरे मामले में, छावनी मोहल्ला स्थित करियाने की दुकान से एक व्यक्ति को 5 पेटी शराब सहित काबू किया गया और चौथे मामले में, पीरू बंदा क्षेत्र से एक महिला के घर से 3 पेटी शराब बरामद करके उसे काबू कर लिया गया। इन सब के विरूद्ध थाना सलेम टाबरी में केस दर्ज किया गया है।