नेशनल डेस्क- कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी अभी तक भारत में सबसे ज्यादा पाई गई है। जिसके चलते अब ये भारत में एक बड़ी मुसीबत बन गया है। कोरोना के इस खतरनाक वैरिएंट से टीकाकरण के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। इन्साकॉग ने बुलेटिन जारी करते हुए डेल्टा वैरिएंट पर चिंता जताई है। अब तक 72 हजार से अधिक सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है जिनमें 20 हजार से ज्यादा सैंपल में डेल्टा वैरिएंट मिल चुका है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 72931 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है, जिनमें से 30230 में कोरोना के गंभीर वैरिएंट मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 20324 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट मिला है। डेल्टा से ही निकले कप्पा और डेल्टा-15407 सैंपल में मिला है। इनके अलावा 4218 में एल्फा, 218 में बीटा और दो सैंपल में गामा वैरिएंट मिला है।
Read More Stories:
- पुलिस पर लगे बुजुर्ग से मार पीटाई के संगीन आरोप, ACP ने किया लाइन हाजिर
- सीवरेज की पाइप लाइन डालते समय गिरा मिट्टी का मलबा,3 मजदूर दबे
100 से ज्यादा देशों में डेल्टा वैरिएंट बनी महामारी की वजह
इन्साकॉग के अनुसार अब तक डेल्टा वैरिएंट में ही 13 म्यूटेशन हो चुके हैं जिनमें से पांच भारत में भी हैं। अमेरिका, ब्रिटेने व चीन सहित दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही महामारी फिर बढ रही है। भारत में डेल्टा से जुड़े एवाई.1, एवाई.2, एवाई.3 के नए मामले बीते जुलाई में महाराष्ट्र में देखे गए हैं। हालांकि इस समय इनमें से किसी भी म्यूटेशन का असर डेल्टा की तरह देखने को नहीं मिला है। एक रिपोर्ट में ब्रिटेन का हवाला देते हुए कहा कि 6.7 करोड़ की आबादी वाले देश में अब तक 18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और यहां 1.20 लाख लोग वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हुए हैं।