हरियाणा डेस्क– कहते हैं की सीखने की कोई उम्र नही होती। व्यक्ति कभी भी कुछ भी सीख सकता है, और कई बार ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपने जीवन में कुछ सीखने की एक नई शुरुआत की है। ऐसी ही एक नई शुरुआत की पहल 65 साल की उम्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है। बतादें, अब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र बनने जा रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल । उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जाहिर की है और इस कोर्स में दाखिला लेने वाले वह पहले छात्र होंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन/ऑफलाइन एल्युमनी मीट प्रतिस्मृति: पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम से जुड़े थे, जिसमें यह रोचक बात भी सामने आई। बता दें, परिवार में मनोहर लाल पहले सदस्य थे जिन्होंने 10वीं के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखी।पढ़ने में रुचि रखने वाले मनोहर लाल का सपना तो डॉक्टर बनने का था लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ।
Read More stories:
- जॉनसन एंड जॉनसन ने तैयार की कोरोना वैक्सीन, ट्रायल के लिए भेजा आवेदन
- पेपर लीक मामले में मंत्री अनिल विज ने की CBI जांच की मांग, CM मनोहर लाल को लिखा पत्र
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गए थे सीएम
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए वह दिल्ली तो पहुंचे, मगर परिस्थितियों के चलते इस मंजिल तक पहुंचने में विफल रहे। दिल्ली के सदर बाजार में कपड़े की दुकान, संघ की पाठशाला और साथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और संघ की गतिविधियों से हरियाणा के मुख्यमंत्री के पद तक का रास्ता उन्होंने कई तरह के उतार-चढ़ाव के साथ तय किया।