नेशनल डेस्क- दिल्ली सरकार ने अपनी सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदलने पर काम शुरू कर दिया है। इसी साल में दिल्ली सरकार के परविहन मंत्री ने इसका ऐलान किया था। परविहन मंत्री ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार अब इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक दिल्ली सरकार के सभी विभागों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उपयोग में आना शुरू हो जाएगा।
पिछले साल जारी किया गया था नोटिफिकेशन
दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पॉलिसी का नोटिफिकेशन पिछले साल 7 अगस्त को जारी हुआ था। उसके बाद से ही रजिस्टर्ड ई-गाड़ियों पर सब्सिडी का फायदा दिल्लीवालों को मिल रहा है। हालांकि, शहर में कोरोना की दो लहरों के आने के बाद गाड़ियों की बिक्री पर असर देखने को मिला है। लेकिन, जून 2021 के बाद से एक बार फिर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ गई है।
Read More Stories:
दिल्ली सरकार भी करेगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उपयोग
वहीं परविहन मंत्री ने इसी साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में कहा था कि, दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह लक्ष्य केवल लोगों के सहयोग और भागीदारी से ही हासिल किया जा सकता है। बतादें, अब तक केजरीवाल सरकार के योजना से 9 हजार से ज्यादा लोगों ने फायदा लिया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 लागू होने के बाद अब तक तकरीबन 14500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है