नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात बेकाबू होते जा रहे है। सबसे ज्यादा खराब माहौल राजधानी काबुल में है। यहां तालिबान के आतंकी सड़कों पर खुलेआम आतंक मचा रहे है, लूटपाट कर रहे हैं। वहीं काबुल एयरपोर्ट पर उन लोगों को जमावड़ा है जो मुल्क छोड़कर जाना चाहते हैं। इनमें बहुत से वो अफगानी नागरिक हैं जिनके पास न पासपोर्ट है ना वीजा। ना ही उन्हें पता है कि किस देश जाना है, लेकिन ये भारी संख्या में एयरपोर्ट में घुस गए हैं और रन पर खड़े विमानों तक पहुंच गए हैं। फिलहाल, काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनियों का कब्जा है। यहां का पूरा कामकाज अमेरिकी सेना की देखभाल में हो रहा है।
सोमवार को बुलई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक
सोमवार शाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है। काबुल एयरस्पेस बंद काबुल का एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यानी इस एयरस्पेस का उपयोग करते हुए कोई विमान काबुल के आसमान से नहीं गुजर पाएगा। इसी कारण शिकागो से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट को भी यूटर्न लेने को कहा गया और यह विमान वापस लौट गया।