नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषण की है। उन्होंने ऐलान किया है कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा और कहा कि, बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। मोदी ने कहा कि ,विभाजन के कारण हुई हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई ने जान गंवा दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके की घोषणा
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी करके घोषणा की है कि, देश के विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों के स्मरण और सम्मान में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
Read More Stories