हिमाचल डेस्क: लाहुल की पटन घाटी के नाल्डा गांव में पहाड़ी के टूटने से चन्द्र भागा नदी का बहाव रुक गया है। जुण्डा नाले के सामने नालड़ा पहाड़ी में भारी भूस्खलन से लोगों में दहशत का माहौल है। चन्द्रभागा नदी का पानी रुकने से साथ लगते जसरथ व हालिंग गांव की जमीन व गावं को खतरा बड़ गया है। चन्द्र भागा नदी बांध का रूप लेती जा रही है।
पहाड़ी से मलबा लगातार टूटता जा रहा
सुबह लगभग नौ बजे के समय पहाड़ी टूटने की आवाज समस्त पटन घाटी में सुनाई दी। पहाड़ी से मलबा लगातार टूटता जा रहा है और नदी के बहाव को लगभग 15 मिनट से रोके रखा है। नदी रुकने से जाहलमा से किलाड़ घाटी तक सड़क किनारे रह रहे लोगों को खतरा पैदा हो गया है।नदी का बहाव रुकने से जुंडा से जोबरंग की ओर नदी किनारे की जमीन पानी मे डूबने लगी है। जसरथ गांव के लोग अधिक खतरे में पड़ गए हैं।