Sunday , 24 November 2024

राहुल गांधी ने केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- पहली बार राज्यसभा में सांसदों की हुई पिटाई

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा किया गया था, कई नेता टेबल पर चढ़कर पर्चे उड़ा रहे थे। राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया ने सदन में इसकी निंदा की थी, लेकिन विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि मार्शल द्वारा सांसदों के साथ बदतमीजी की गई। कांग्रेस कें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र के पर कई आरोप लगाए।

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं

तो वहीं अब मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। तो वहीं, सांसद राहुल गांधी, आरजेडी सांसद मनोज झा, शिवसेना नेता संजय राउत सहित 15 दलों के नेताओं ने आज विजय चौक से संसद तक पैदल मार्च निकाली। इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने मना कर दिया।

Read More Stories

पहली बार सांसदों की हुई पिटाई

राहुल गांधी ने कहा कि, राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई, यह जो भी हुआ लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *