हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार भूस्सखल की चपेट में एक बस और कई वाहन आ गए। मलबे में फंसे लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अभियान गुरूवार को सुबह एकबार फिर शुरू हुआ और इस दौरान तीन और शव मिले हैं। इस आपदा में मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ वाहनों के साथ ही मलबे में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस भी दब गई थी। ये तीन शव बस में से ही मिले हैं। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली है जबकि एक ‘बोलरो’ वाहन अब भी मलबे में दबा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये कहा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘हम बस में सफर कर रहे यात्रियों की अभी भी कुल संख्या नहीं जानते हैं. बस अभी भी मलबे में दबी है. अगर मौसम ने अनुमति दी तो सेना बचाव अभियान के लिए अपना हेलिकॉप्टर तैनात करेगी. मैं आज किन्नौर में भूस्खलन स्थल का दौरा करने की योजना बना रहा हूं.’