नेशनल डेस्क: महिला हॉकी टीम चंडीगढ़ में गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंची और सचिवालय स्थित कार्यलय में उन्होंने मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री विज ने अच्छे प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।
तो वहीं विज ने टीम की सभी खिलाड़ियों को शॉल देकर सम्मानित किया और उन्हें मिठाई भी खिलाई। मंत्री विज पहले भी महिला हॉकी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाईयां दे चुके हैं।
पूरे देश ने की टीम के प्रदर्शन की तारीफ
बता दें, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही कांस्य पदक जीतने से चूक गई हो, लेकिन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने कौशल की बानगी पेश करने वाली इन खिलाड़ियों की पूरे देश ने पीठ थपथपाई है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने भी सराहा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया,‘‘ भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके हर भारतीय का दिल जीत लिया है । हमें आप सभी पर गर्व है ।’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ हम महिला हॉकी में पदक से चूक गए लेकिन यह टीम नये भारत को प्रतिबिंबित करती है जिसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं । खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । टीम के हर सदस्य में जबर्दस्त साहस, कौशल और दृढ़ता है । भारत को इस टीम पर गर्व है ।’’
Read More Stories