नेशनल डेस्क: भारतीय एथलेटिक्स संघ ने आज यानी की मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। यह घोषणा एथलेटिक्स में भारत को ओलिंपिक में पहला गोल्ड मेडल जिताने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के सम्मान के रूप में किया गया है। दरअसल, अगले साल से देश के हर जिले में 7 अगस्त को भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 7 अगस्त का दिन ही इसीलिए चुना गया, क्योंकि बीते 7 अगस्त को ही नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
जेवलिन थ्रो डे को लेकर नीरज ने ये कहा
जेवलिन थ्रो डे को लेकर नीरज ने कहा, ‘7 अगस्त को एथलेटिक्स फेडरेशन जेवलिन थ्रो डे मनाएगी। यह ऐतिहासिक है कि संघ ने मेरी उपलब्धि को याद करने के लिए ये तरीका अपनाया. मैं बेहद खुश हूं।‘
Read More Stories