Sunday , 10 November 2024

13 महीने बाद घर पहुंची दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, एक सेब जितना था वजन

नेशनल डेस्क: दुनिया के सबसे छोटे बच्चे को अब 13 महीने अस्पताल में रखने के बाद अब घर भेज दिया गया है। जन्म के समय इस बच्ची का वजन 212 ग्राम था। या यूं कहें कि, बच्ची का वजन एक सेब जितना था।

बच्ची गर्भ धारण करने के केवल 25 हफ्ते बाद ही पैदा हो गई थी

बता दें, बच्ची पिछले साल 9 जून को सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में पैदा हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बच्ची गर्भ धारण करने के केवल 25 हफ्ते बाद ही पैदा हो गई थी, यानी बच्ची का जन्म अपने तय समस से चार महीने पहले हो गया था।

बता दें, जन्म के समय बच्ची की लंबाई सिर्फ 24 सेंटीमीटर थी। बच्ची इतनी छोटी थी कि जब जन्म के बाद उसे वनजात गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया तो नर्स को अपनी आंखों पर भरोस ही नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक नर्स ने कहा, मैंने अपने 22 साल के करियर में ऐसा मामला नहीं देखा है, इतनी छोटी बच्ची थी।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *