नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ”भारत छोड़ो आंदोलन” की 79वीं वर्षगांठ पर ट्वीट कर भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, आंदोलन की भावना भारत भर में गुंजायमान हुई और इसने हमारे देश के युवाओं में ऊर्जा भर दी। आंदोलन शुरू होने के पांच वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि, भारत छोड़ो आंदोलन’ की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर, मैं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण एवं नमन करता हूँ।साथ ही उन्होंने कहा कि, उन सभी महानायकों के संघर्ष की कहानियाँ आज भी हर देशवासी के मन में अंकित है। देश को दासता से मुक्ति दिलाने वाले इन सच्चे सपूतों के प्रति पुनः कोटि कोटि नमन! बता दें, इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।