Friday , 20 September 2024

Corona virus: भारत में भी लोगों को लग सकती है मिक्स वैक्सीन, स्टडी में दिखे अच्छे नतीजे

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के विरुद्ध अभी भी जंग जारी है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है, बता दें, कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में भारत को एक और सफलता मिलती दिख रही है। दरअसल, कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों की मिश्रित खुराकों पर अध्ययन के परिणाम सुकून देने वाले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की माने तो कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। अध्ययन में इन दोनों वैक्सीन के मिलाने से यह वायरस के विरुद्ध सुरक्षित पाया गया, और इससे बेहतर इम्युनोजेनेसिटी भी देकने को मिले।

कोरोना वायरस के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में होगें सकारात्मक प्रभाव

जानकारी के मुताबिक, अध्ययन की फाइनल रिपोर्ट में नतीजे बेहतर मिलते हैं और सरकार यदि कोवैक्सीन और कोविशील्ड मिश्रित खुराकों को मंजूरी देती है तो कोरोना वायरस के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। बता दें कि बीते दिनों भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने इस बात की सिफारिश की थी, कि वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) को कोविड-19 के दो टीकों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण के क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति दी जाए। जिसके बाद इसकी मंजूरी मिली थी।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *