नेशनल डेस्क: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। तो वहीं इस मौके पर उपराष्ट्रपति सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये कहा
उपराष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “मेरी प्यारी बहन, श्रीमती सुषमा स्वराज को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. वह एक प्रतिष्ठित सांसद और वाकपटु वक्ता थीं. उन्होंने महिलाओं और दलित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किया. उपराष्ट्रपति ने कहा, “वह एक समर्पित नेता थीं, जिनकी करुणा की कोई सीमा नहीं थी. राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।