हरियाणा डेस्क: मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों का काम सिर्फ मांगना है, ये करते कुछ नहीं है। दरअसल दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि जो खिलाड़ी मेडल जीत कर आ रहे हैं उनको क्लास वन की नौकरी दिए की बजाए डीएसपी की नौकरी दी जाए। तो वहीं इस मुद्दे को लेकर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि इनको तो कुछ करना नहीं होता है। इन्होंने तो एशियाड में पदक जीत कर आए खिलाड़ियों को भी इनाम तक नहीं दिया था।
हमारी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए इनाम में बढ़ेतरी की- मंत्री विज
तंज कसते हुए कहा कि, पहले तो इनाम लेने केे लिए भी चप्पलें तक घिस जाया करती थी, तो वहीं हमारी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए इनाम में बढ़ेतरी की। गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज हर कैटेगरी के लिए खिलाड़ियों के लिए बड़े बड़े इनाम घोषित किए गए हैं। साक्षी मलिक जैसे ही जीत कर देश वापिस आई, हमने उसके प्लेन से बाहर कदम रखने से पहले ही उसे उसके हिस्से का इनाम दे दिया था। साथ ही मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि साक्षी मलिक जैसे ही जीत कर देश वापिस आई, हमने उसके प्लेन से बाहर कदम रखने से पहले ही उसे उसके हिस्से का इनाम दे दिया था।
Read More Stories