नेशनल डेस्क: टोक्यो ओलंपिक्स में बेहतर प्रदर्शन और कांस्य पदक हासिल करने के बाद भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बुधवार को कांस्य पदक के साथ हैदराबाद पहुंची। यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए लोगों का तांता लग गया और उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ और अन्य अधिकारी मौजूद थे। खेल मंत्री ने कहा कि, ‘सिंधु ने अपनी उपलब्धियों से देश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तेलगु बोलने वाले राज्यों को गौरवान्वित किया है।
‘
सिंधु की उतारी गई आरती
एयरपोर्ट से जब सिंधु अपने कोच के साथ घर पहुंची तो वहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया।सिंधु और उनके कोच की आरती उतारी गई। साथ में मांथे पर टीका भी लगाया गया। इस दौरान सिंधु और कोच पार्क के चेहरे पर गजब की खुशी थी। इस दौरान उनके परिवार के काफी लोग मौजूद थे।
Read More Stories