हरियाणा डेस्क: महिला हाॅकी में हिंदुस्तान की बेटियों ने कमाल किया है। महिला हाॅकी टीम पूरी तरह से आत्मविश्वास से लबरेज हैं, उनमें जोश है और से महिला हाॅकी टीम ओलंपिक के अंतिम लक्ष्य तक जरूर पहुंचेगी। भारतीय टीम के लिए जीत भरी शुभकामना मंत्री अनिल विज ने की। आपको बता दें कि आज यानि के 4 अगस्त को टोक्यो में भारतीय महिला हाॅकी टीम का अहम मुकाबला है।
Read More Stories
- संसद परिसर में ही भिड़ गए हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस के सांसद , देखें VIDEO
- हरियाणा में 18 और 19 अगस्त को प्रदेशभर में अन्नपूर्णा उत्सव, इस बात का रखना होगा खास ध्यान
भारत और अर्जेंटिना के बीच ये मुकाबला 3.30 बजे शुरू होगा
बता दें कि भारत और अर्जेंटिना के बीच ये मुकाबला 3.30 बजे शुरू होगा कि जिस पर कि पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। तो वहीं मंत्री अनिल विज ने महिलाओं की जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाओं की दुआएं की हैं। उन्होंने कहा कि मैने खुद टीम की कप्तान रानी रामपाल से फोन पर बातचीत की थी और उनकी बातों से मुझे आत्मविश्वास महसूस हुआ। अनिल विज ने जोश से भरे लहजे में कहा कि उस बेटी के बातो पर मुझे पूरा विश्वास है कि हम जरूर जितेंगे।
साथ ही मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि हमारी हाॅकी की ये टीम हाॅकी के अंतिम लक्ष्य तक जरूर पहुंचेगी और गोल्ड लेकर आएगी। सभी को मेरी पूरी दुआएं हैं।