नेशनल डेस्क: आए दिनों ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिन्हें जानकर ये लगता है कि मानों मानवता खत्म होती जा रही है। मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है आंद्रप्रदेश में। दरअसल, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में लगभग 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला गया है।
ऐसे आया मामला सामने
धर्मजीगुडेम के सब इंस्पेक्टर रमेश ने एएनआई से बात करते हुए कहा, लिंगापालम ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने 24 जुलाई को गांव में लगभग 300 आवारा कुत्तों को मार डाला है । यह मामला तब सामने आया जब छैलपल्ली श्रीलता नाम के एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने 29 जुलाई को धर्मजीगुडेम पुलिस से शिकायत की।
चल्लापल्ली श्रीलता ने अपनी शिकायत में कहा कि, उन्हें पता चला कि लगभग ३०० आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन से मारा गया है और उन्हें निर्दयता से पास के गांव के तालाब में खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया गया। उसकी शिकायत के आधार पर धर्मजीगुडेम पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (एल) के तहत मामला दर्ज किया है।अब मामले की आगे की जांच चल रही है।
Read More Stories