नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि तीसरी लहर की आहट ने सबको डरा के रख दिया है। अब विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त के महीने में कोरोना तीसरी लहर आ सकती है। जिसमें हर रोज एक लाख कोरोना मामले देखने को मिल सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि खराब स्थिति में कोरोना के मामले डेढ़ लाख तक भी पहुंच सकते हैं।
अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर
विशेषज्ञों के मुताबिक अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्टूबर में अपने पीक पर जा सकती है। दूसरी लहर में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर डराने वाली थी अगर तीसरी लहर ने भी ऐसी तबाही मचाई तो देश के लिए मुश्किल हो सकती है।
Read More Stories
- Tokyo Olympics: महिला और पुरूष हॉकी टीम की शानदार जीत पर मंत्री अनिल विज ने दी बधाई, कहा कुछ ऐसा..
- Tokyo Olympics: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम
रविवार को कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए
भारत में रविवार को कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए और 541 लोगों की वायरस से मौत हो गई। केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर क्षेत्रों सहित 10 राज्यों को चेतावनी दी है कि बढ़ते संक्रमण के बीच और उन्हें कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।