हिसार। जापान में वुमन एशिया कप में जीत हासिल के साथ टीम इंडिया ने कई सबक भी लिए। अब वीक लाइन पर काम करने की जरूरत है। तभी वुमन हॉकी टीम आस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ और लंदन वर्ल्ड कप में जीत की पक्की कर सकती है। इंडिया वुमन हॉकी टीम की कैप्टन रानी रामपाल ग्राउंड पर लगातार मेहनत को ही जीत का आधार मानती हैं। बुधवार को राजगढ़ रोड स्थित एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर चल रही राज्य स्तरीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंची रानी ने कहा कि टीम इंडिया को डिफेंस लाइन पर और काम करना होगा। रानी रामपाल के साथ टीम की अन्य खिलाड़ी सविता पूनिया, सोनिका, नवजोत कौर, नवनीत कौर और नेहा भी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर पहुंची। हिसार हॉकी के प्रेसिडेंट मनदीप मलिक और साथियों ने सभी का स्वागत किया।
प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं पर कैप्टन रानी रामपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अन्य प्रदेशों के मुकाबले में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे रही है। जहां तक हॉकी का सवाल है तो प्रदेश में 7-8 एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड होने चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत के लिए इन्हीं पर अभ्यास जरूरी है। रानी ने कहा कई अच्छे खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण खेल छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे।
चक दे इंडिया फिल्म के बाद राष्ट्रीय खेल हॉकी पर पड़ने वाले प्रभाव पर रानी ने कहा, फिल्मी कहानियों में और हकीकत में बड़ा अंतर होता। ग्राउंड पर कभी चमत्कार नहीं होते। आपकी मेहनत और टीम वर्क मिलकर काम करते हैं। देश में पहले के मुकाबले आज हॉकी के फैन्स काफी बढ़े हैं। खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान देना चाहिए। अपनी एजुकेशन को भी बढ़ाना चाहिए।