नेशनल डेस्क: टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को आज हार का सामना करना पड़ा है। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गईं हैं। चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने उन्हें सीधे गेम में हरा दिया।
पहला गेम सिंधु ने 18-21 से गंवाया। दूसरे गेम में ताई जु ने पीवी सिंधु पर दबाव बढ़ाया और आसानी से दूसरा गेम 21-12 जीत फाइनल में जगह बना ली। बता दें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु को पीवी सिंधु का सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा था। क्योंकि इस मैच से पहले उन्होंने सिंधु को 13 मैचों में हराया था और महज 7 में ही उन्हें हार मिली थी।
क्वार्टर फाइनल में बॉक्सर पूजा रानी को मिली हार
क्वार्टर फाइनल में बॉक्सर पूजा रानी को हार मिली है। भारत की ओर से 75 किलोग्राम वर्ग में पूजा रानी का ओलिंपिक सफर खत्म हो चुका है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूजा रानी को चीन की खिलाड़ी ने 5-0 से हरा दिया है। ये मुकाबला एकतरफा ही रहा। चीनी खिलाड़ी लि कियान तीनों राउंड में हावी रहीं।
Read More Stories
Tokyo Olympics 2020: भारत का जलवा बरकरार, ‘डिस्कस थ्रो’ में कमलप्रीत ने फाइनल में बनाई जगह