नेशनल डेस्क: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की है। महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को पूल ए के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 – 3 से शिकस्त दी है, जिसके साथ भारत ने नॉकआउट की उम्मीदों को कायम रखा है। इस मैच में भारत की वंदना कटारिया ने कुल 3 गोल दागे इसी के साथ वंदना ओलंपिक मैच में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं।
आयरलैंड की हार भारत को आगे ले जाएगी
अब भारत को ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है। ब्रिटेन के हाथों आयरलैंड की हार भारत को आगे ले जाएगी और अगर आयरलैंड जीत जाता है, तो भारत बाहर हो जाएगा. क्योंकि तब आयरलैंड अंकों के मामले में भारत की बराबरी पर आ जाएगा और गोल डिफरेंस के मामले में आगे निकल जाएगा।
Also Stories
Jammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने किया दो आतंकियो को ढेर