हरियाणा डेस्क: बल्लभगढ़ से नई दिल्ली समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में मेट्रो रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। सोमवार से लोग ट्रेन के सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे। लेकिन सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी। कहा ताे यहां तक जा रहा है कि अब कुछ लोग खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे। लेकिन मेट्रो ने अभी इनकी संख्या के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
अब यात्री सभी सीट पर बैठकर सफर कर सकेंगे
बता दें, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मेट्रो ने सभी सीटों पर बैठकर और खड़े होकर यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। इससे दिल्ली के कई स्टेशनों के बाहर यात्रियाें को घंटों लाइन मेें लगना पड़ता था। ट्रेन के अंदर महज 50 फीसदी यात्री ही सीट पर बैठकर सफर कर सकते थे। लेकिन अब कोरोना की लहर शांत होने के बाद मेट्रो प्रबंधन ने अब सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की मंजूरी दे दी है। सोमवार से यात्री सभी सीट पर बैठकर सफर कर सकेंगे। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए पीक आवर्स में ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी।
Read More Stories