हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर उन सब वीरों को नमन किया जिन्होंने कारगिल की चोटियों को छुड़ाकर भारत का परचम उन सभी चोटियों पर लहरा कर विजय हासिल की थी।
विज ने ट्वीट कर ये कहा
विज ने ट्वीट करके कहा कि कारगिल विजय दिवस’ पर उन सब वीरों को शत-शत नमन जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दुष्ट पाकिस्तान द्वारा कारगिल में हमारी ऊंची-ऊंची चोटियों पर नापाक नजरिए से कब्जा कर लिया था उनसे कब्जा छुड़ाकर भारत का परचम उन सभी चोटियों पर लहरा कर विजय हासिल की।
कारगिल के युद्ध में भारत को मिली सफलता को हुए 22 साल
बता दें, कारगिल के युद्ध में भारत को मिली सफलता को 22 साल हो गए हैं। भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के वीर-जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशवासी अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि देते है।