नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। तो वहीं, रायगढ़ जिले में बारिश ने के बाद हुए भूस्खलन ने भयंकर तबाही मचा के रखी हुई है। दरअसल, भूस्खलन से 36 लोगों की मौत हुई है। यह दर्दनाक हादसा महाड तालुका के सखार सुतार वाड़ी में हुआ है।\
मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी लोग मलबे में फंसे हुए हैं, जबकि कई घायल हैं। बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका, क्योंकि इन गांवों को जोड़ने वाला पीतलवाड़ी-उमरथ फाटा पुल और साथ ही उमरथ फाटा-सखर पुल बह गया।
Read More Stories