नेशनल डेस्क: बड़े मीडिया समूहों में से एक दैनिक भास्कर के कार्यलयों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, ये छापे संदिग्ध कर चोरी मामले में पड़े हैं। आईटी विभाग ने गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के माहाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली कार्यालयों की तलाशी ली।
बता दें कि समूह ने कोरोना की दूसरी लहर की आक्रामक तरीके से रिपोर्टिंग की है। आईटी विभाग की इस कार्रवाई की विपक्ष ने आलोचना की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईटी विभाग के छापे को मीडिया की आवाज दबाने की कार्रवाई बताया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने ये कहा
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मोदी सरकार में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का , सच को रोकने का काम शुरू से ही किया जा रहा है, अभी पेगासस जासूसी मामले में भी कई मीडिया संस्थान व उससे जुड़े लोग बड़ी संख्या में निशाने पर रहे हैं और अब सरकार की निरंतर पोल खोल रहे। सच को देश भर में निर्भिकता से उजागर कर रहे दैनिक भास्कर मीडिया समूह को दबाने का काम शुरू हो गया है? अपने विरोधियों को दबाने के लिए , सच को सामने आने से रोकने के लिये ईडी, आईटी व अन्य एजेंसियो का दुरुपयोग यह सरकार शुरू से ही करती रही है और यह काम आज भी जारी है? लेकिन ध्यान रखे कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही?’
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हमला
छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ”रेड जीवी जी, प्रेस की आज़ादी पर कायरतापूर्ण हमला! दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर अब इनकम टैक्स के छापे। लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएंगे।”