पंजाब डेस्क: पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को नई छूटों का ऐलान करते हुए राज्य में 26 जुलाई से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दी
।
अनलॉक के नए नियमों के मुताबिक राज्यों में स्कूल खोले जाएंगे
पंजाब सरकार के अनलॉक के नए नियमों के मुताबिक राज्यों में स्कूल खोले जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार ने इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में क्षमता बढ़ाने की भी मंजूरी दी है। इतना ही नहीं, अब बंद परिसर में होने वाले कार्यक्रमों में 150 लोग और खुली जगह पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए 300 लोगों तक की मंजूरी दी है।