हरियाणा डेस्क: मानसून की बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। कई जगहों में बारिश का तांडव देखने को मिला है। तो वहीं, गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें 3 लोगों की मौत की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स घायल हुआ है। सूचना के बाद प्रशासनिक टीम तुंरत पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। इस दौरान कुछ लोगों को निकाला गया।
तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर पहुंचे लोग
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित ख्वासपुर गांव में तेज बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत गिर गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां पर उनको चारों ओर मलबा बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस, दमकल, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात साढ़े नौ बजे के करीब एक शख्स को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया, जिसकी सांसें चल रही थीं। इसके बाद तुरंत उसको अस्पताल भेजा गया।
Read More Stories