चंडीगढ,7नवम्बर। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी का विरोध करने वालें वो लोग है जो कि काला धन होने के कारण अपने नोट नहीं बदलवा पाये थे।
विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन लोगों का धन सही था वे अपने नोट बदलवाने में सफल रहे और आज खुश भी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक क्रांतिकारी कदम था और इसके अच्छे परिणाम आने वाले समय में आयेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नोटबंदी दिवस को काला दिवस बताने वाले बयान पर विज ने कहा कि वो तो कांग्रेस की भाषा ही बोलते है। उन्होंने कहा कि प्रमुख अर्थ शास्त्रियों ने नोटबंदी को सराहा है और कहा है कि यह एक ऐसा कदम था जो कि एक मजबूत सरकार ही उठा सकती थी।