नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। बीएचयू के मैदान से उन्होंने हर हर महादेव के नारे के साथ अपनी वाराणसी यात्रा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, जापान की वित्तीय सहायता से बन रहे इस सम्मेलन केंद्र में108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है।
पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी
यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी। यह दो मंजिला केंद्र सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित जगह है तथा इसके गलियारे को भित्ति चित्रों से सजाया गया है।