पंजाब डेस्क: बीते दिनों पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की जमकर सराहना की थी। जिसके बाद पंजाब में सियासी गलियारा गरमा गया था। अटकवें लगाई जा रही थी कि सिद्धू आप में शामिल तो नहीं होने वाले? तो वही, आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी टिप्पणी की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि, विपक्षी नेताओं द्वारा उनकी पार्टी की सराहना करने से वह प्रोत्साहित महसूस करते हैं।
केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कुछ ऐसा,,
दरअसल, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। सिद्धू के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, नवजोत सिंह सिद्धू.. वह पंजाब में हैं। मैं खुश हूं कि ‘आप’ इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी हमारी सराहना कर रहे हैं। इससे काफी प्रोत्साहन मिलता है।
Read This
CM केजरीवाल ने गोवा में खेला ‘फ्री बिजली कार्ड’, जानें कौन- कौन से बड़े वादे किए