चंड़ीगढ़ डेस्क: कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए चंड़ीगढ़ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल लंबे समय से बंद स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, स्कूल, कोचिंग सेंटर, रॉक गार्डन को अब 19 जुलाई से खोला जाएगा। इसके अलावा शहर के सभी म्यूजियम को भी खोलने का आदेश दिया है। फिलहाल प्रशासन ने सुखना लेक पर किसी तरह की रोक लगाने का फैसला नहीं लिया है।
9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के आदेश
19 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए परिजनों को लिखित में अपनी मंजूरी देनी होगी। ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। सिनेमा हॉल और स्पा सेंटर को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत होगी।
Read More Stories