नेशनल डेस्क: अक्सर देखा जाता है कि, पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी की खबरें सुनने को मिलती रहती है। लेकिन, अब इंड़ियन ऑयल ने इस संदर्भ में बड़ी पहल करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि इंडियन ऑयल (IOCL) ने ऐसी व्यवस्था का दावा किया है जिससे उसके सभी पेट्रोल पंप की केंद्रीय स्तर पर मॉनिटरिंग होगी।
देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया गया
देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया है। सरकारी तेल कंपनी IOCL ने कस्टमर की आशंका को दूर करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। कंपनी का दावा है कि इस पहल से कस्टमर से सही कीमत चार्ज की जा सकेगी और पेट्रोल-डीजल भी पूरा मिलेगा। यही नहीं, जब भी कोई कस्टमर अपनी गाड़ी में तेल भराने आएगा, तो इससे यह सुनिश्चित होगा की मीटर जीरो से ही स्टार्ट हो।
कई तरह की होती है धोखाधड़ी
बता दें, देशभर में बहुत से कस्टमर्स ऐसी शिकायतें करते रहते हैं कि पेट्रोल पंपों पर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है। कम तेल देने के लिए पंप मालिक कई तरह की टेक्नीक आजमाते हैं। ऐसी शिकायतों को दूर करने के लिए इंडियन ऑयल अब पंप की रीयल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रही है।