Monday , 7 April 2025

बड़ी खबर: बच्चों के लिए तैयार हो रही ‘DNA वैक्सीन’, जानिए कब तक होगी उपलब्ध ?

नेशनल डेस्क: कोरोनाकाल में वैक्सीनेशन के अलग-अलग ट्रायल देखने को मिले, लेकिन किसी भी वैक्सीन का ट्रायल बच्चों के लिए देखने को नहीं मिला। अब इस संर्दभ में बड़ी राहत देखने को मिली बता दें कि इस साल सितंबर तक बच्चों के लिए 3 तरह की कोरोना वैक्सीन तैयार की जा रही है। जिसमें कोवैक्सीन, फाइजर के साथ-साथ जायडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन का नाम भी शामिल है।

कोवैक्सीन और फाइजर को जल्द मिल सकती है भारत में मंजूरी:

कोवैक्सीन का ट्रायल देश के अलग-अलग हिस्सों में 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा है। इसके परिणाम आने के साथ ही इसे मंजूरी मिलने के भी पूरे संयोग है। वहीं दूसरी ओर फाइजर से बातचीत के दौरान सामने आया कि कंपनी की भारत से बात आखिरी चरण पर है और वैक्सीन को जल्द ही भारत में मंजूरी दी जाएगी। फिलहाल ये वैक्सीन अमेरिका में बच्चों को लगाई जा रही है जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है।

Read More Stories

तीसरी वेव को देखते हुए जल्द मिलेगी वैक्सीन्ज को मंजूरी:

तीसरी वेव को देखते हुए वैक्सीन्ज को जल्द मंजूरी मिलने की संभावनाएं है और अब तो जायडस कैडिला भी वैकिसीनेशन की मंजूरी के लिए मांग कर चूका है। फिलहाल इसकी जाचँ पड़ताल इभी भी विशेषज्ञ कार्य समिति द्वारा चल रही है। समिति द्वारा सिफारिशों के आधार पर ही इसे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *