हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रव मचाने वालों को सख्त चेतावनी दे कहा है कि, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे, बीते दिन सिरसा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला हुआ था। इस मामले में रेंज के आईजी को मौके पर जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
हरियाणा में शुरू हुई डायल 112 सर्विस को लेकर दी जानकारी
तो हरियाणा में शुरू हुई डायल 112 सर्विस को लेकर मंत्री विज ने कहा कि, हरियाणा -112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली” में चार भाषाओं के जानकार कर्मियों को तैनात किया गया है जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी शामिल है। विज ने बताया कि इस प्रणाली के तहत किसी भी फोन कॉल, एसएमएस पर शिकायत सुनी जाएगी और शिकायत करने वाले का कॉल सेंटर में लोकेशन पता लगेगी और उससे नजदीक वाली गाड़ी को घटना पर पहुंचाया जाएगा।
Read More Stories