नई दिल्ली:करोलबाग इलाके में एक आभूषण व्यापारी की वर्कशॉप में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने साथियों को शराब और मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और एक करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि एक कर्मचारी ने अपने साथियों को बताया कि उसके बेटे का जन्मदिन है और उन्हें नशीला पदार्थ मिली शराब और मिठाई खिला दी। मिठाई खाने के बाद जब कर्मचारी बेहोश हो गए तो आरोपी सोने और हीरे के गहने लेकर भाग गया। घटना के दिन आभूषण विक्रेता कौशिक गोस्वामी अपने घर गए हुए थे. उन्होंने अगले दिन पूरे मामले की जानकारी मिली।
आभूषण विक्रेता कौशिक गोस्वामी ने बताया कि सुबह जब वे वर्कशॉप गए तो वहां सभी कर्मचारी बेहोश पड़े हुए थे और सभी काउंटर खुले हुए थे. केवल एक कर्मचारी सुरजीत गायब था। पुलिस ने सुरजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे एक दिन पहले चांदनी चौक इलाके से 35 लाख के गहनों की लूट भी पुलिस ने दर्ज की थी। और इसी तरह पिछले महीने इसी इलाके के दो आभूषण विक्रेताओं के दो वर्कशॉप से 14 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के गहने चोरी हुए थे।