हरियाणा डेस्क: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून आ चुका है, तो वहीं कई राज्यों के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 15 जुलाई के बाद मानसून दिल्ली-यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में दस्तक दे देगा। ऐसे में अभी से विभाग ने यूपी-बिहार-दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश में चेतावनी जारी कर दी है।
11 से 13 जुलाई के बीच बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 13 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश होगी, वहीं हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में भी बारिश का असर दिखेगा। यह बारिश एक तरह से प्री मानसून होगी। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में बारिश होगी। आज दोपहर को यूपी की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। ऐसे में उम्मीद है कि पश्चिम की तरफ बढ़ते बादल दिल्ली एनसी आर में भी बरसात कर सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों को बारिश के बड़ी राहत मिलने वाली है।
Read More Stories