नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में रानी नाम की एक 23 महीने बौनी गाय इन दिनों कापी चर्चाओं में हैं। लोग इस गाय पर खूब प्यार लूटा रहे हैं और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस गाय को देखने के लिए लोग इस कदर पागल हो गए हैं कि, कोरोना के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन तक की परवाह नहीं रह गई है।
गाय सिर्फ 66 सेंटीमीटर ऊंची है
ये गाय सिर्फ 66 सेंटीमीटर ऊंची है। गाय के मालिक का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है। बता दें कि अभी तक दुनिया की सबसे छोटी गाय भारत के केरल में मिली थी। ये 23 महीने की बौनी गाय ढाका के पास एक खेत में मिली, जो अब मीडिया स्टार बन गई है।
सोशल मीडिया पर स्टार बनी ये गाय
सोशल मीडिया पर रानी की तस्वीरों काफी खूब वायरल हो रही हैं।रानी 66 सेंटीमीटर (26 इंच) लंबी हैं और इसका वजन केवल 26 किलोग्राम (57 पाउंड) है लेकिन मालिकों का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से भी 10 सेंटीमीटर छोटी है।
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद लोग लंबी दूरी तय कर इसे देखने आ रहे हैं तथा ज्यादातर रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।