नेशनल डेस्क: मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सियासी माहौल गरमया हुआ है और वहीं आज शाम 6 बजे कैबिनेट का विस्तार करेंगे। कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी हो चुकी है। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में अब चंद घंटे शेष बचे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों के साथ चर्चा करेंगे। शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री के आवास7 लोक कल्याण मार्ग पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अनुराग ठाकुर, पशुपति पारस सहित अन्य नेता पहुंचने लगे हैं।
यह नेता प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, मंत्री बनना लगभग तय
प्रधानमंत्री मोदी से जो नेता मिलने पहुंचे हैं, जिनके आज शाम को शपथ लेने की संभावना है उसमें शोभा करंजले, , प्रीतम मुंडे, नारायण राने, सुनीता दुग्गल, ,भूपेंद्र यादव, मीनाक्षी लेखी,अजय भट्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, अजय मिश्र टेनी, पशुपति पारस, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, अजय मिश्रा, आरसीपी सिंह, बीएल वर्ना शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मोदी के नए मंत्रिमंडल में 27 OBC चेहरे होंगे. 11 महिलाएँ और 4 पूर्व मुख्यमंत्री होंगे. मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद 13 वकील, 6 डॉक्टर और 5 इंजीनियर मंत्री होंगे. 14 मंत्रियों की उम्र 50 से कम होगी।
Read More Stories