चंडीगढ,6नवम्बर। गुडगांव नगर निगम के हाल में सम्पन्न चुनाव में बहुमत के बावजूद सीनियर डिप्टी मेयर कांग्रेस समर्थित चुने जाने के मामले में भाजपा जांच करायेगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में कहीं न कहीं चूक हुई है और इस मामले में जांच करवाई जायेगी।
जैन ने कहा कि अभी पार्टी के नेता गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं। इन चुनावों के बाद कमेटी का गठन कर जांच करवाई जायेगी। गुडगांव नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर भाजपा के चुने गए हैं लेकिन बहुमत होने के बावजूद सीनियर डिप्टी मेयर कांग्रेस समर्थित चुन लिया गया। बताया यह जा रहा है कि ऐसा लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के बीच मतभेदों के चलते हुआ।