हरियाणा डेस्क: हरियाणा में मौसम करवट लेने वाला है। तो वहीं लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ निजात भी मिलने वाला है। जी हां, मौसम विभाग की मानें तो, अगले तीन घण्टों मे जींद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिलों तथा इस के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवायों व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की भी संभानवा जताई जा रही है।
कुछ इलाकों में 4 जुलाई तक बीच-बीच में बादल छाएं रहने की संभावना
बता दें कि प्रदेश के कुछ इलाकों में 4 जुलाई तक बीच-बीच में बादल छाएं रहने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के भी आसार है। जिसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। बावजूद इसके अभी 5-6 दिन मॉनसून पूरी तरह सक्रिय नहीं होगा।
Read More Stories