Friday , 20 September 2024

हरियाणा कांग्रेस की अंतर्कलह पर मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, राकेश टिकैत को भी दिया करारा जवाब

हरियाणा डेस्क: हरियाणा कांग्रेस की अंतरकलह एक बार फिर से उभर कर सामने आ रही है। भूपिंदर सिंह हुड्डा समर्थक कुमारी शैलजा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे है। इस पर चुटकी लेते हुए सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, यह कोई नई बात नही है हम तो रोज देखते है कि कांग्रेस के नेता एक दुसरे के कार्यक्रमो का बॉयकॉट करते है।

अनिल विज ने किसान आंदोलन पर दी ये प्रतिक्रिया

वहीं किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि, आंदोलन पूरी तरह से खत्म हो चुका है। किसान नेता आंदोलन को अंजाम तक नही पहुंचा पाए। अब लोगो से जान बचाने के लिए तरह तरह के पडपंच रचते रहते हैं।

Read More Stories

राकेश टिकैत द्वारा दिये गए बयान की कड़ी निंदा की

वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा दिये गए बयान कि बीजेपी के नेता यदि किसी भी मंच पर दिखाई देते है तो उनके बकल उधेड़ दिए जाएंगे, पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह महात्मा गांधी का देश है। यहाँ धरना प्रदर्शन की तो इजाजत है लेकिन इस प्रकार की भाषा बोलने की और ऐसी गतिविधियां करने की संविधान इजाजत नहीं देता है। जो ऐसा करेगा उसका कानून इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *