- देश का गलत मानचित्र लगाने के बाद ट्विटर एकबार फिर घिरा
- उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो FIR दर्ज
- बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने पर फिर FIR दर्ज
नेशनल डेस्क: देश का गलत मानचित्र लगाने के बाद ट्विटर बुरी तरह से घिर गया है। लोगो का ट्विटर के खिलाफ जमकर गुस्सा फूट रहा है। भारत में ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो FIR दर्ज की गई हैं। तो वहीं अब दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने के आरोप में ‘माइक्रोब्लॉगिंग’ वेबसाइट के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की है।
आयोग द्वारा की गई जांच में ये पाया गया
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि, भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा कानून (पॉक्सो) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। हाल में आयोग द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री ट्विटर पर आसानी से उपलब्ध है, इसके आधार पर मामला दर्ज करने को कहा गया था।
Raed More Stories
- मंत्री अनिल विज ने ट्विटर को दी खास नसीहत, कहा कुछ ऐसा..
- जुलाई महीने में पूरे 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें तारीख
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने दी ये प्रतिक्रिया
ट्विटर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि, बाल यौन उत्पीड़न पर उसकी कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली नीति है और इस मुद्दे से निपटने में वह कानूनी एजेंसियों एवं भारत में गैर सरकारी संगठन सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा।