Sunday , 24 November 2024

जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार हवारा का वर्ल्ड सिख पार्लियामेंट के गठन का ऐलान

चंडीगढ,4नवम्बर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजायाफ्ता जगतार हवारा ने शनिवार को वर्ल्ड सिख पार्लियामेंट के गठन का ऐलान किया है। हवारा अभी जेल में बंद है। वर्ष 2015 में अमृतसर के निकट चब्बा में आयोजित सरबत खालसा में हवारा को अकाल तख्त का जत्थेदार भी घोषित किया था।
    हवारा की सलाहकार परिषद ने शनिवार को यहां वल्र्ड सिख पार्लियामेंट के गठन के हवारा के बयान को पत्रकारवार्ता में जारी किया। वल्र्ड सिख पार्लियामेंट का गठन आगामी 25नवम्बर तक किए जाने का ऐलान किया गया है। अकाल तख्त के जत्थेदार के रूप में हवारा इस पार्लियामेंट का संरक्षक होगा। पहले चरण में इस पार्लियामेंट में 150सदस्य शामिल किए जायेंगे जो कि भारत के बाहर रहने वाले सिख होंगे। इसमें कुल सदस्य 300 होंगे और 150सदस्य भारत के होंगे।
 हवारा की सलाहकार कमेटी के सदस्य अमर सिंह चहल ने बताया कि पार्लियामेंट के गठन के पीछे उद्देश्य यह है कि सभी विश्व को सभी सिखों को एकमंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। हवारा पिछले तीन साल से इस संस्था का ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर रहे थे और एक 15सदस्यों की समन्वय समिति भी बनी हुई थी। पार्लियामेंट में 150सदस्यों को शामिल किए जाने के बाद इस समन्वय समिति को भंग कर दिया जाएगा।
हवारा की सात सदस्यों की सलाहकार कमेटी में सभी सदस्य पंजाब के है। इनमें मुख्य प्रवक्ता अमर सिंह चहल,हरमिंदर सिंह,बगीचा सिंह रत्ता खेडा,गुरचरण सिंह,बलबीर सिंह,बलजीत सिंह खालसा अमृतसर से और हरप्रीत सिंह राणा फतेहगढ साहिब से है। वल्र्ड सिख पार्लियामेंट के गठन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए चहल ने कहा कि इसके पीछे शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी को प्रभावित करने का उद्देश्य नहीं है। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी देश में गुरूद्वारों का प्रबन्ध करती है जबकि यह विश्व स्तर का संगठन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *