पंजाब डेस्क: पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि, अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाती है तो सूबे के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मुहैया करवाई जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए ये कहा..
ट्वीट के जरिए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, बढ़ती हुई महंगाई ने महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल कर दिया है, लेकिन मुफ्त बिजली उनके लिए चीजों को आसान बना देगी। उन्होंने ट्वीट किया कि “दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब में महिलाएं महंगाई से नाखुश हैं। AAP सरकार आने पर पंजाब में सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। “बिजली सरप्लस राज्य होने के बावजूद पंजाब की बिजली दरें भारत में सबसे अधिक हैं”।
Read More Stories